क्रमांक मंडल का नाम जनपद का नाम निर्णय आदेश फाइल दिनांक फाइल
1 लखनऊ लखनऊ अपील संख्या - ०१/२०१७ , श्री एस . के. गौतम, अधिवक्ता , अध्यक्ष, अधिवक्ता अगेंस्ट करप्शन, सोसाइटी, लखनऊ - जनपद लखनऊ के मोहनलालगंज में ०३ ट्रक अवैध व्यावर्तित , कालाबाज़ारी के लिए ले जाया जा रहा खाद्यान्य के सम्बन्ध में| 25/01/2018 View
2 मुरादाबाद अपील संख्या - ०४/२०१७ , श्री खालिद हसन , ग्राम भगवानपुर मूड , गजरौजा , तहसील धनौरा , जनपद अमरोहा - खाद्यान वितरण में अनियमितता पाए जाने पे उचित कार्यवाही की गयी | 25/01/2018 View
3 अलीगढ़ एटा कजमकग्गसे रतुरतजन त्रिरल, 16/03/2021 View
4 मुरादाबाद अपील संख्या ०५/२०१७ , श्रीमती मोटो पत्नी अली हसन आदि ग्राम चुचैला कलां , ब्लॉक व तहसील धनौरा , अमरोहा,- खाद्यान्य वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उचित कार्यवाही कर दुकान के निरस्तीकरण एवं वैद्यानिक कार्यवाही की संस्तुति| 04/10/2017 View
5 आजमगढ़ आजमगढ़ अपील संख्या ०६/२०१७, श्रीमती कमलावती , ग्राम खल्लोपुर, ब्लॉक रानी की सराय , जनपद आजमगढ़- राशन कार्डों के बजाय सूची पर वुट्रान किये जाने एवं खाद्य वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उपायुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मंडल को जनपद आजमगढ़ की प्रत्येक तहसील की १०-१० दुकानों की जांच किये जाने की संस्तुति| 24/01/2018 View
6 आजमगढ़ आजमगढ़ अपील संख्या ०७/२०१७ , श्रीमती विमला देवी, ग्राम प्रधान, ग्राम बिरनीया ब्लॉक तरवां , जनपद आजमगढ़ , - दुकान की निर्धारित चौहद्दी पर वितरण न करने , बिक्री रजिस्टर में राशन कार्ड संख्या अंकित न होने एवं खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उपायुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मंडल को जाँच किये जाने की संस्तुति| 24/01/2018 View
7 आजमगढ़ आजमगढ़ अपील संख्या ०८/२०१७ , श्री गजराज , ग्राम प्रधान , ग्राम बसिला , ब्लॉक बिलरियागंज , जनपद आजमगढ़- प्रकरण निराधार पाए जाने के कारण निक्षेपित किया गया| 24/01/2018 View
8 मुरादाबाद अपील संख्या १०/२०१७ , ग्राम पेलीतगा, पोस्ट कपसुआ, तहसील धनौरा, जनपद अमरोहा- खाद्यान्न का सत्यापन न किए जाने पर पर्यवेक्षणीय अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति| 25/01/2018 View
9 बस्ती संत कबीर नगर अपील संख्या १२/२०१७, दिनांक २९ दिसंबर २०१७, श्री अरुण कुमार मिश्र , ग्राम पंचायत फरदहा , विकास खंड मेंहदावल , जनपद संतकबीरनगर - उपायुक्त (खाद्य) बस्ती मंडल को उपजिलाधिकारी मेंहदावल संतकबीरनगर की बहाली आदेश की समीक्षा किये जाने की संस्तुति| 25/01/2018 View
10 बस्ती संत कबीर नगर अपील संख्या -१६/२०१७ दिनांक २९ दिसम्बर २०१७, श्री शैलेन्द्र यादव , निवासी ग्राम पंचायत करमाकल , विकास खंड सांथा , जनपद संतकबीरनगर - दुकान का सञ्चालन उचित दर विक्रेता द्वारा स्वंय न करके किसी अन्य द्वारा दुकान का सञ्चालन किये जाने के प्रकरण की जांच कराकर, आवश्यक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 29/12/2017 View
11 मुरादाबाद बिजनौर अपील संख्या १७/२०१७, दिनांक २९ दिसम्बर २०१७, मो. हनीफ पुत्र जमील, ग्राम लिंडरपुर, पोस्ट रतनगढ़, जनपद बिजनौर - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की जांच कर , आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति| 29/12/2017 View
12 मुरादाबाद मुरादाबाद अपील संख्या १९/२०१८, दिनांक ११ जनवरी २०१८, श्रीमती पूनम शर्मा पत्नी अनुपम शर्मा, निवासी ८४ घण्टा, मुरादाबाद | खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उचित दर विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति| 11/01/2018 View
13 मुरादाबाद मुरादाबाद अपील संख्या २०/२०१८, दिनांक ११ जनवरी २०१८, श्रीमती फूलवती, निवासी बुद्धि विहार , आवास विकास परिषद् , तहसील व जिला मुरादाबाद- खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने ओर विक्रेता के विगत ०१ वर्ष की शतप्रतिशत पडतालिंग करने की संस्तुति| 11/01/2018 View
14 मुरादाबाद मुरादाबाद अपील संख्या २१/२०१८, दिनांक ११ जनवरी २०१८, श्री होरी लाल, निवासी दसवां घाट, चौरासी घंटा , मुरादाबाद - उचित दर विक्रेता के प्रॉक्सी वितरण की जांच की कार्यवाही की संस्तुति| 11/01/2018 View
15 मुरादाबाद मुरादाबाद अपील संख्या -२२/२०१८, दिनांक ११ जनवरी २०१८, श्री होरी लाल, निवासी दसवां घाट चौरासी घात, मुरादाबाद - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता एवं पूर्ति लिपिको के हमसाज होने पर उपयुक्त (खाद्य) मुरादाबाद मण्डल प्रकरण की जांच करते हुए , संदर्भित पूर्ति लिपिक नवीन कुमार एवं अरुण कुमार को जांच पूर्ण होने तक उपयुक्त (खाद्य) कार्यालय मुरादाबाद में सम्बद्ध किये जाने की संस्तुति| 11/01/2018 View
16 बस्ती बस्ती अपील संख्या २५/२०१८, दिनांक १५ फरवरी २०१८, श्री राजेश प्रसाद मिश्रा , निवासी विशुनपुरा, विकास खंड गौर, ग्राम पंचायत हथीनास , थाना कप्तानगंज, बस्ती- खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्री राधेश्याम , उचित दर विक्रेता के विगत ०६ माहों के वितरण की जांच कराए जाने की संस्तुति| 15/02/2018 View
17 बस्ती बस्ती अपील संख्या २६/२०१८, दिनांक १५ फ़रवरी २०१८, श्री अरुण कुमार पुत्र राम प्रसाद, निवासीगण ग्राम हड़ही विकास खंड परसरामपुर,पोस्ट सिकंदरपुर जनपद बस्ती - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्री रामशंकर पुत्र श्री विजयनाथ उचित दर विक्रेता की दुकान निलंबित किये जाने की संस्तुति| 15/02/2018 View
18 बस्ती बस्ती अपील संख्या २७/२०१८ दिनांक १५ फ़रवरी २०१८, श्री अंशुमान तिवारी पुत्र परमात्मा तिवारी , निवासीगण अरजानीपुर विकास खंड परसरामपुर, जनपद बस्ती- खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्री गोकुल प्रसाद पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद उचित दर विक्रेता की दुकान निलंबित किये जने की संस्तुति| 15/02/2018 View
19 बस्ती संत कबीर नगर अपील संख्या २९/२०१८ दिनांक २४ फ़रवरी २०१८, श्री रामचंद्र यादव पुत्र श्री राजाराम यादव, निवासी ग्राम पीडारिकला , पोस्ट जमुहरा , तहसील मेहदावल , जनपद संतकबीरनगर - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दुकान के निलंबन/निरस्तीकरण की संस्तुति| 24/02/2018 View
20 मुरादाबाद मुरादाबाद अपील संख्या ३०/२०१८ दिनांक २४ फ़रवरी २०१८, श्री शंकर शर्मा पुत्र श्री रमेश चंद्र शर्मा, निवासी लाइन पार , रामलीला ग्राउंड , वार्ड नंबर ३७ , जनपद मुरादाबाद - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्री इंतज़ार हुसैन , उचित दर विक्रेता की दुकान निलंबित किये जाने की संस्तुति| 24/02/2018 View
21 मुरादाबाद मुरादाबाद अपील संख्या -३१/२०१८ दिनांक ८ मार्च २०१८,श्रीमती कामिनी पत्नी लाइक अहमद व अन्य,निवासी मोहल्ला सिंघमन हज़ारी, कटघर, जनपद मुरादाबाद - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्री अनिल कुमार शर्मा, उचित दर विक्रेता के विगत ६ माहों के वितरण की जांच पूर्ण होने तक दुकान निलंबित किये जाने की संस्तुति| 08/03/2018 View
22 मुरादाबाद बिजनौर अपील संख्या -३३/२०१८ दिनांक ०४ अप्रैल २०१८, श्रीमती ममता , ग्राम प्रधान , ग्राम पंचायत जीतपुर ख़ास , विकास खंड नजीबाबाद , जनपद बिजनौर - खाद्यान्न का सत्यापन में अनियमितता पाए जाने पर ग्राम प्रधान एवं लेखपाल के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जिसमे वैज्ञानिक कार्यवाही भी सम्मिलिति है , पूर्ति निरीक्षक एवं उपजिलाधिकारी के विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 04/04/2018 View
23 बस्ती बस्ती अपील संख्या - ३५/२०१८ दिनांक ०७ मई २०१८, श्री अरुण कुमार पुत्र राम प्रसाद व अन्य , निवासी ग्राम हड़ही विकास खंड परसरामपुर, पोस्ट सिकंदरपुर जनपद बस्ती - खाद्यान्न वितरण में गंभीर अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण की जांच खाद्य प्रकोष्ठ से कराये जाने की संस्तुति| 07/05/2018 View
24 बस्ती बस्ती अपील संख्या ३६/२०१८, दिनांक ०७ मई २०१८, श्री अंशुमान तिवारी पुत्र परमात्मा तिवारी व अन्य निवासीगण अरजनीपुर विकास खंड परसरामपुर, जनपद बस्ती - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण की जांच खाद्य प्रकोष्ट से कराये जाने की संस्तुति| 07/05/2018 View
25 आजमगढ़ आजमगढ़ अपील संख्या - ३८/२०१८, दिनांक १० मई २०१८, श्री लौटू राम , श्रीमती संगीता देवी पत्नी श्री इंदल यादव व अन्य , निवासी ग्राम पंचायत घरवारा, तहसील सदर , जनपद आजमगढ़ - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उचित कार्यवाही की संस्तुति| 10/05/2018 View
26 बस्ती सिद्धार्थ नगर अपील संख्या - ३९/२०१८ , दिनांक १० मई २०१८, श्री मो० आमिर पुत्र श्री अब्दुस्सलाम , निवासी ग्राम पंचायत तिलगडिया , विकास खंड व तहसील डुमरियागंज , जनपद सिद्धार्थनगर - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उचित कार्यवाही की संस्तुति| 10/05/2018 View
27 लखनऊ लखनऊ अपील संख्या ४०/२०१८, दिनांक १६ मई २०१८, श्री एस० के० गौतम, निवासी टिकैतराय तालाब , एल० डी ० ए० कालोनी , लखनऊ - उचित दर विक्रेता श्री किशन दास गुप्ता के दूकान के किसी स्वतंत्र एजेंसी/खाद्य प्रकोष्ठ से जांच कराये जाने की संस्तुति| 16/05/2018 View
28 आजमगढ़ आजमगढ़ अपील संख्या ४२/२०१८ , दिनांक १६ मई २०१८ , श्री हरिश्चंद्र यादव व अन्य निवासीगण , ग्राम पंचायत हटवा खालसा , विकास खंड मेंहनगर , तहसील मेंहनगर जनपद आजमगढ़ - खाद्यान्न वितरण के गंभीर प्रकरण में जिला पूर्ति अधिकारी आजमगढ़ के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 16/05/2018 View
29 मुरादाबाद मुरादाबाद अपील संख्या ४३/२०१८ , दिनांक १६ मई २०१८, श्रीमती फूलवती , ग्राम प्रधान , निवासी सोनकपुर,ब्लॉक कुंदरकी , तहसील बिलारी, जनपद मुरादाबाद - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति | 16/05/2018 View
30 आजमगढ़ आजमगढ़ अपील संख्या ४४/२०१८, दिनांक १६ मई २०१८, ब्लॉक क्षेत्र सीरपट्टी अहरौला, जनपद आजमगढ़ के ग्रामवासी , जनपद आजमगढ़ - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उचित कार्यवाही की संस्तुति| 16/05/2018 View
31 आजमगढ़ आजमगढ़ अपील संख्या ४५/२०१८, दिनांक १६ मई २०१८, मेंहनगर इनवाल , आजमगढ़ ग्रामवासी - खाद्यान्न वितरण का सत्यापन न किया जाने पर पूर्ति निरीक्षक मेंहनगर के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 16/05/2018 View
32 आजमगढ़ आजमगढ़ अपील संख्या ४७/२०१८, दिनांक २९ मई २०१८ , श्रीमती सहिदुर पत्नी श्री वसीउल्लाह व अन्य एवं श्री पंचम पुत्र स्व० बसंतराम, निवासी ग्राम पंचायत बीबीपुर, विकास खंड तरवां , तहसील मेंहनगर , जनपद आजमगढ़ - खाद्यान्न वितरण के गंभीर प्रकरण में जिला पूर्ति अधिकारी आजमगढ़ के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 29/05/2018 View
33 लखनऊ लखनऊ अपील संख्या ४८/२०१८, दिनांक ०१ जून २०१८, श्री एस ० के ० गौतम , अध्यक्ष अधिवक्ता अगेंस्ट करप्शन , निवासी - ६२८/११ एल० डी ० ऐ ० कालोनी , टी० आर ० टी ० लखनऊ- खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उचित दर विक्रेता से भू - राजस्व के बकाये की तरह वसूली किये जाने की संस्तुति| 01/06/2018 View
34 आजमगढ़ आजमगढ़ अपील संख्या - ४९/२०१८, दिनांक ०६ जून २०१८, श्री शिव कुमार मिश्रा , श्री प्रेम चंद्र मुरली चौहान , श्री शिव पूजन विश्वकर्मा व् अन्य, निवासी ग्राम पंचायत पासिका , तहसील मार्टिनगंज , जनपद आजमगढ़ - खाद्यान्न वितरण के गंभीर प्रकरण की जांच एस ० आई ० टी ० से कराये जाने की संस्तुति| 06/06/2018 View
35 लखनऊ हरदोई अपील संख्या ५४/२०१८, दिनांक २६ जून २०१८, श्री पप्पू पुत्र हसीब, ग्राम बरुआ, विकास खंड कोथावां , तहसील संडीला , जनपद हरदोई- बिक्री अभिलेख प्रस्तुत न करने , खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने एवं आयोग को भ्रमित करने पर प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी श्री अश्वनी कुमार के विरुद्ध यथोचित कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 26/06/2018 View
36 बस्ती सिद्धार्थ नगर अपील संख्या ५६/२०१८, दिनांक ०३ जुलाई २०१८, श्री तौफीक अहमद पुत्र श्री अज़मत अली , निवासी ग्राम व पोस्ट टिऊवा ग्रन्ट , वाया इटवा , थाना इटवा , जनपद सिद्धार्थनगर -पर्यवेक्षणीय अधिकारी/ सत्यापनकर्ता अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति| 03/07/2018 View
37 बस्ती सिद्धार्थ नगर अपील संख्या ५७/२०१८, दिनांक ०३ जुलाई २०१८, श्री राम सूरत पुत्र राम कारन, निवासी ग्राम पंचायत बभनी, पोस्ट त्रिलोकपुर, विकास खंड भनवापुर, तहसील इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर- अनियमितता पाए जाने पर दुकान के निलंबन की संस्तुति| 03/07/2018 View
38 बस्ती सिद्धार्थ नगर अपील संख्या ५८/२०१८ , दिनांक ०५ जुलाई २०१८, सर्वश्री श्याम जीत, कमलेश, राम सरन , दयाराम, रामकेश फूलचंद्र आदि निवासी ग्राम पंचायत गुजरौलिया खालसा , विकास खंड व तहसील शोहरतगढ़ , जनपद सिद्धार्थनगर - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्री विनय कुमार जैस्वाल , उचित दर विक्रेता के विगत ०६ माहो के वितरण में की जांच एवं पर्यवेक्षणीय अधिकारी/ सत्यापनकर्ता अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति| 05/07/2018 View
39 मुरादाबाद मुरादाबाद अपील संख्या - ५९/२०१८, दिनांक ०९ जुलाई २०१८ , श्री संजीव कुमार पुत्र श्री भरतपाल सिंह , निवासी भीतखेड़ा , ब्लॉक मुडापांडे , तहसील व जिला मुरादाबाद - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्री परसुराम , उचित दर विक्रेता की दूकान निरस्त किये जाने की संस्तुति| 09/07/2018 View
40 मुरादाबाद मुरादाबाद अपील संख्या ६०/२०१८, दिनांक ०९ जुलाई २०१८- श्रीमती वीना देवी , ग्राम प्रधान निवासी रामूवाला शेखु , विकास खंड ठाकुरद्वारा , जनपद मुरादाबाद, - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्री मो० इरफ़ान , उचित दर विक्रेता के विगत ०६ माहो के वितरण की शतप्रतिशत पडतालिंग कराये जाने की संस्तुति | 09/07/2018 View
41 लखनऊ हरदोई अपील संख्या ६५/२०१८, दिनांक २४ जुलाई २०१८, श्री चित्रपाल सिंह पुत्र श्री बसंत सिंह , निवासी ग्राम पंचायत रउरी, तहसील संडीला , जनपद हरदोई - आई० जी० आर० एस० सन्दर्भ का गुणवत्तापरक निस्तारण न करने पर जिला पूर्ति अधिकारी हरदोई के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति| 24/07/2018 View
42 मेरठ गौतम बुद्ध नगर अपील संख्या ७३/२०१८, दिनांक १८ सितम्बर २०१८, सर्वश्री/श्रीमती सुनील कुमार पुत्र दयाराम , वेद प्रकाश शर्मा , रजनी देवी आदि निवासी ग्राम थोरा , तहसील जेवर, जनपद जी० बी० नगर - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उपजिलाधिकारी एवं जिला शिकायत निवारण अधिकारी जी० बी० नगर का स्पष्टीकरण प्राप्त कर इनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही , सम्बंधित पूर्ति निरीक्षक को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए निलंबित किये जाने की संस्तुति| 18/09/2018 View
43 मुरादाबाद बिजनौर अपील संख्या ७५/२०१८ दिनांक ३१ अक्टूबर २०१८ , श्री आश मोहम्मद पुत्र श्री शाकिर , निवासी ग्राम कमालपुर , पोस्ट अजदेव , ब्लॉक जलीलपुर , तहसील चांदपुर, जनपद बिजनौर - जनपद बिजनौर में अवैध खाद्यान्न बरामदगी पर सम्बंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति| 31/10/2018 View
44 मुरादाबाद बिजनौर अपील संख्या ७६/२०१८ दिनांक ३१ अक्टूबर २०१८, श्री अजय कुमार कौशिक, निवासी ग्राम नांदनौर , ब्लॉक जलीलपुर, जनपद बिजनौर- दुकानदार के वितरण की जांच कराये जाने की संस्तुति| 31/10/2018 View
45 आजमगढ़ आजमगढ़ अपील संख्या ८३/२०१८ दिनांक २० दिसंबर २०१८ , सर्वश्री लल्लन यादव पुत्र कामता यादव , इंद्रेश यादव पुत्र रुदल यादव आदि निवासी ग्राम अतरडीहा, तहसील सदर जनपद आजमगढ़- शिकायत की जांच सही प्रकार से न करने पर जिला पूर्ति अधिकारी/जिला शिकायत निवारण अधिकारी आजमगढ़ एवं सम्बंधित पूर्ति निरीक्षक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति| 20/12/2018 View
46 आजमगढ़ आजमगढ़ अपील संख्या ८४/२०१८ दिनांक २१ दिसंबर २०१८, सर्वश्री/श्रीमती सना खान , ग्राम प्रधान एवं सकीना , इरफ़ान, सादना आदि निवासी ग्राम पंचायत चक सीखटी , विकास खंड सठयाव , तहसील सदर, जनपद आजमगढ़- शिकायत की जांच सही प्रकार से न करने पर जिला पूर्ति अधिकारी/जिला शिकायत निवारण अधिकारी आज़मगढ़ एवं सम्बंधित पूर्ति निरीक्षक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति| 21/12/2018 View
47 देवीपाटन बलरामपुर अपील संख्या ८५/२०१८ दिनांक २८ दिसंबर २०१८, श्री सुरेश कुमार वर्मा पुत्र श्री विजय कुमार वर्मा, निवासी ग्राम बैरही महादेव मिश्र, पोस्ट व ब्लॉक बलरामपुर, जनपद बलरामपुर- खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उचित दर विक्रेता कि दुकान निलंबित कर रिकवरी किये जाने की संस्तुति साथ ही सम्बंधित पूर्ति निरीक्षक को सम्बंधित क्षेत्र से हटाकर किसी अन्य क्षेत्र में सम्बद्ध करते हुवे इनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 28/12/2018 View
48 मुरादाबाद बिजनौर अपील संख्या ८७/२०१८ दिनांक ३१ दिसंबर २०१८, श्री मो० अली , निवासी ग्राम रामपुर नज़राना , ब्लॉक जलीलपुर, तहसील चांदपुर , जनपद बिजनौर- जांच को सही प्रकार से न करने पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिजनौर के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 31/12/2018 View
49 मुरादाबाद मुरादाबाद अपील संख्या ९०/२०१९, दिनांक ११ जनवरी २०१९ सर्वश्री हामिद हुसैन पुत्र फ़िदा हुसैन , नौशाद हुसैन पुत्र छोटू, निवासी रसूलपुर चौराहा, विकास खंड छजलैट,तहसील कांठ,जनपद मुरादाबाद- दुकानदार के वितरण की जांच कराये जाने की संस्तुति| 11/01/2021 View
50 मुरादाबाद रामपुर अपील संख्या ९३/२०१९, दिनांक २८ जनवरी २०१९, श्रीमती अमीर जहां पत्नी श्री कल्लन , निवासी ग्राम पंचायत मिलक तहव्वर अली खान , तहसील सदर, ब्लॉक चमरव्वा , जनपद रामपुर - जांच को सही प्रकार से न करने पर श्री सुभाष चंद्र दीक्षित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी/जिला शिकायत निवारण अधिकारी रामपुर के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति| 28/01/2019 View
51 बरेली पीलीभीत अपील संख्या ९८/२०१९, दिनांक ०२ मई २०१९ - श्रीमती राजेश्वरी पत्नी धर्मवीर, हाश्मी पुत्री समीमुल्ला निवासी मो० दुबे , हबीबुल्ला खान जनवी , ग्यासपुर क़स्बा बसीलपुर, जनपद पीलीभीत - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्री जयराम भोजवाल उचित दर विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्यवाही एवं जांच को सही प्रकार से न करने पर पूर्ति निरीक्षक श्री वीर सिंह एवं जिला पूर्ति अधिकारी पीलीभीत के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की संस्तुति| 02/05/2019 View
52 मुरादाबाद अमरोहा अपील संख्या ९९/२०१९, दिनांक १० मई २०१९ , श्री राकेश कुमार, चंद्रपाल, डालचंद्र आदि निवासी तहसील हसनपुर, जनपद अमरोहा- दूकान की बहाली गलत तथ्यों के आधार पर किये जाने पर श्री के० पी० दीक्षित पूर्ति निरीक्षक अमरोहा के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 10/05/2019 View
53 लखनऊ लखनऊ आयोग के पत्र संख्या - ५२३/रा० खा० आ०- निर्णय आदेश/२०१७, दिनांक ०१ जून २०१८ जनपद लखनऊ- जनपद लखनऊ के इटौंजा में किसान के घर के बाहर ३०० से अधिक सरकारी बोरियो में गेहूँ बरामदगी के सम्बन्ध में श्री दिलीप सिंह, केंद्र प्रभारी को निलंबित कर विविध कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 01/06/2018 View
54 लखनऊ लखनऊ आयोग के पत्र संख्या ५९८/ रा० खा० आ० - निर्णय आदेश/२०१७, दिनांक २६ जून २०१८ जनपद लखनऊ- वितरण में गड़बड़ियों के परिप्रेक्ष्य में प्रकरण की जांच निष्पक्ष एजेंसी अथवा सतर्कता विभाग से खुली जांच कराकर, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 26/06/2018 View
55 बस्ती सिद्धार्थ नगर आयोग के पत्र संख्या ७३६/शिकायत/जांच-बस्ती मंडल/२०१८ दिनांक ०६ अगस्त २०१८ , जनपद सिद्धार्थनगर - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्री विनय कुमार जायसवाल , उचित दर विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 06/08/2018 View
56 लखनऊ लखनऊ आयोग के पत्र संख्या - ९८०/रा० खा० आ० - निर्णय आदेश /२०१८ दिनांक ३० अक्टूबर २०१८- जनपद लखनऊ- बिना सर्वे ही राशन कार्ड काटे जाने की जांच कराये जाने की संस्तुति| 30/10/2018 View
57 लखनऊ लखनऊ आयोग के पत्र संख्या ९८१/रा० खा० आ० - निर्णय आदेश / २०१८ दिनांक ३० अक्टूबर २०१८- जनपद लखनऊ - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्री दयाराम गुप्ता , उचित दर विक्रेता के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 30/10/2018 View
58 मुरादाबाद बिजनौर आयोग के पत्र संख्या - ९८५/ रा० खा० आ० - निर्णय आदेश/२०१७, दिनांक ३१ अक्टूबर २०१८ जनपद बिजनौर - सरकारी खाद्यान्न पकडे जाने पर पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बिजनौर के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किये जाने की संस्तुति| 31/10/2018 View
59 लखनऊ लखनऊ आयोग के पत्र संख्या १०५८/रा० खा० आ० - निर्णय आदेश/२०१८, दिनांक २९ नवंबर २०१८ - जनपद लखनऊ - सहकारी समितियों के नाम पर ५४ दुकाने अवैध रूप से नियुक्त किये जाने की जांच एस० आई० टी० अथवा एस० टी० एफ० से कराये जाने की संस्तुति| 29/11/2018 View
60 मुरादाबाद ज्योतिबा फुले नगर आयोग के पत्र संख्या- ११७२/ रा० खा० आ० / २०१८-१९, दिनांक १० जनुअरी २०१९ - जनपद संभल - आयोग के आदेश के विरुद्ध मंडलायुक्त द्वारा अपील योजित न किये जाने हेतु शासन से स्पष्ट आदेश निर्गत किये जाने की संस्तुति| 10/01/2019 View
61 मुरादाबाद अमरोहा आयोग के पत्र संख्या ११२५/रा० खा०आ० - निर्णय आदेश/२०१७, दिनांक २८ जनुअरी २०१९ - जंपा अमरोहा - खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाए जाने पर श्रीमती कंचन गौतम उचित दर विक्रेता एवं पूर्ति निरीक्षक श्री के० पी० दीक्षित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही एवं जिला पूर्ति अधिकारी/ उपजिलाधिकारी अमरोहा का स्पष्टीकरण लिए जाने की संस्तुति| 28/01/2019 View

महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें